टाउंसविले: भारतीय मूल के स्पिनर अर्जुन नायर को इंडिया ए , ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका ए के साथ 13 अगस्त से शुरू हो रही चार देशों की विंटर ए सीरीज के लिये 18 सदस्यीय नेशनल परफार्मेंस टीम में शामिल किया गया है.

 

कैरम बॉल स्पिनर नायर ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के सदस्य हैं और न्यू साउथवेल्स के लिये खेलते हैं.

 

वह चार टीमों की इस सीरीज के जरिये लिस्ट ए मैचों में डेब्यू करेंगे. टीम के कोच ग्रीम हिक और रियान हैरिस हैं.

 

 

यूट्यूब किड हैं नायर -

 

17 साल की उम्र में जब नायर पहली बार सुर्खियों में आए तो लोग उन्हें यूट्यूब किड के नाम से जानता था. नायर अपनी गेंदबाजी को बेहतर से बेहतर करने के लिए आईपीएल में अश्विन और सुनील नरेन की गेंदबाजी देखा करते थे. नायर कैरम बॉल की प्रैक्टिस यूट्यूब पर वीडियो देखकर कर रहे थे. कैरम बॉल के साथ ही उनकी गेंदबाजी में अब छह वेरिएशन आ गए हैं. आमतौर पर नायर ऑफ स्पिनर हैं लेकिन अब वो लगभग हर तरह की स्पिन करा लेते हैं. 

 

 

 देखें वीडियो -