माउंट मोउंगानुइ: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के 54 गेंद में 101 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 47 रन से हराया कर सीरी में अजेय बढत बना ली है. इससे पहले न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.
मुनरो ने अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके लगाये जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 19वें ओवर में 148 रन पर आउट हो गई.
एक समय बांग्लादेश के तीन विकेट 36 रन पर गिर गए थे लेकिन शब्बीर रहमान और सौम्या सरकार ने 40 गेंद में 68 रन की पारी खेली. उन्होंने कोलिन डे ग्रांडहोम के ओवर में 21 रन बनाये लेकिन इसके बाद सात विकेट 44 रन के भीतर गिर गए.
ट्रेंट बोल्ट ने सौम्या को 39 के स्कोर पर आउट किया जबकि शब्बीर को ईश सोढी ने 48 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड के लिये टाम ब्रूस और मुनरो ने पांचवें विकेट के लिये 67 गेंद में 123 रन जोड़े. ब्रूस 59 रन बनाकर नाबाद रहे.