बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक पंत के स्थान पर कनसेशन खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है. पैट कमिंस की एक गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट में जा लगी. इसी पर वो आउट दे दिए गए. पंत ने 33 गेंदों पर 28 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. पंत के सिर पर लगी चोट, विकेटकीपिंग करने आए केएल राहुल
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 06:41 PM (IST)
बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक पंत के स्थान पर कनसेशन खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में पहला वनडे मुकाबला चल रहा है. इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया ने 49.1 ओवरों में ऑल आउट हो गई. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी चोटिल हो गया. जी हां हम बात कर रहे हैं रिषभ पंत का. रिषभ पंत के हेलमेट पर चोट लग गई जिसके कारण उन्हें फील्डिंग के लिए नहीं बुलाया गया और उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई. बीसीसीआई ने बताया, "पंत को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट में गेंद लगी जिसके बाद वह फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी जगह लोकेश राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई. पंत इस समय निगरानी में हैं."