MI vs RCB Weather Forecast: आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. क्रिकेट फैंस मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या आज मुंबई में बारिश होगी? क्या इस मजेदार मैच में बारिश विलेन बन सकती है? मुंबई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? बहहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है.


आज मुंबई में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


मौसम विभाग के मुताबिक, आज मुंबई का तापमान तकरीबन 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतेगा, तापमान में गिरावट आएगी. मैच खत्म होने के वक्त तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक आने का अनुमान है. लेकिन मैच के दौरान तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा आज मुंबई में बारिश के आसार नहीं हैं. लिहाजा, क्रिकेट फैंस मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का लुफ्त उठा पाएंगे.


दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?


मुंबई इंडियंस के 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं, हार्दिक पांड्या की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने शिकस्त दी, लेकिन फाफ डु प्लेसी की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतने में कामयाब रही.


बताते चलें कि अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 32 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 18 बार बाजी मारी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 14 मैचों में जीत मिली. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है.


ये भी पढ़ें-


GT vs RR: राशिद खान ने गुजरात को दिया ईद का तोहफा, अपने ऑलराउंड गेम से दिलाई यादगार जीत


IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल, जानिए लेटेस्ट अपडेट