Virat Kohli On MI vs KKR: आज का दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास है. दरअसल, विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस तरह आज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेटर में 16 सालों का सफर पूरा कर लिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रेपिड फायर रॉउंड में सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.

Continues below advertisement

आईपीएल में इस टीम के खिलाफ विराट कोहली को खेलना है पसंद...

वहीं, इस रेपिड फायर में विराट कोहली से पूछा कि आईपीएल में उनकी फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? मुंबई इंडियंस या फिर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स... इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मेरी फेवरेट विपक्षी टीम है. मुझे इस टीम के खिलाफ खेलना पसंद है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Continues below advertisement

अब तक ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर

बताते चलें कि विराट कोहली साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं, विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को आईपीएल टाइटल जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Rinku Singh: आज ही के दिन रिंकू सिंह ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू, पढ़िए इस फिनिशर के लिए कैसा रहा सफर?