MI Emirates Bowling Coach: मुंबई इंडियंस ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लाघन को यूएई की टी20 लीग (ILT20) में अपनी फ्रेंचाइजी में अहम जिम्मेदारी दी है. मैक्लाघन को एमआई एमिरेट्स का बॉलिंग कोच बना दिया गया है. बतौर कोच मैक्लाघन के लिए यह पहली बड़ी भूमिका होगी.

मैक्लाघन ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खूब क्रिकेट खेला है. वह मुंबई इंडियंस के साथ चार बार आईपीएल टाइटल जीत चुके हैं. मैक्लाघन ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था. आखिरी बार वह साल 2019 में आईपीएल खेले थे. इन पांच साल में चार बार उन्होंने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. मैक्लाघन ने आईपीएल में 56 मुकाबले खेले और 25 की बॉलिंग एवरेज के साथ 71 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.49 रहा.

मुंबई इंडियंस के लिए IPL में मैक्लाघन ने कई बार मैच जिताऊ गेंदबाजी की. वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाज साबित होते रहे. यही कारण है कि फ्रेंचाइजी ने अब उन्हें ILT20 की अपनी टीम में गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

मैक्लाघन साल 2021 में आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे. न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 48 वनडे मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी 30 विकेट दर्ज हैं.

रॉबिन सिंह हेड कोच, अजय जडेजा को भी मिला खास रोलएमआई एमिरेट्स के लिए मैक्लाघन ने अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है. 19 जनवरी से शुरू हो रही ILT20 के लिए वह एक्शन मोड में आ चुके हैं. वह टीम के हेड कोच रॉबिन सिंह की लीडरशिप में काम करेंगे. ILT20 के पहले सीजन में रॉबिन सिंह एमआई एमिरेट्स के जनरल मैनेजर थे. पिछले साल तक वह यूएई की पुरुष टीम के कोच भी थे. दो अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी एमआई एमिरेट्स में बड़ी भूमिकाएं निभा रहे हैं. अजय जडेजा बल्लेबाजी कोच बनाए गए हैं वहीं विनय कुमार सहायक कोच की भूमिका में है. जेम्स फ्रेंकलिन बतौर फील्डिंग कोच अपना रोल आगे भी निभाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

IND vs AFG: रन आउट के बाद शुभमन गिल पर बरस पड़े थे रोहित शर्मा, जानें मैच के बाद अपने गुस्से पर क्या कहा