Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या का समय अच्छा नहीं चल रहा है. सबसे पहले जब उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया तो उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. फिर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. अब हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी में तूफान आ गया है.
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अभी तक दोनों तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविच से पहले भी कई रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
नताशा से पहले इन हस्तियों को कर चुके हैं डेटनताशा से पहले हार्दिक पांड्या के कई हस्तियों के साथ नाम जुड़ चुके हैं. जिसमें लिशा शर्मा, एली एवराम और उर्वशी रौतेला शामिल है. 2016 में हार्दिक ने कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा को डेट किया था. लेकिन अपने करियर पर फोकस करने के लिए दोनों अलग हो गए थे. 2018 में बिग बॉस 7 की फेम एली एवराम और हार्दिक के बीच कुछ समय के लिए रिश्ता था. 2018 में ही हार्दिक का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ा था.
आईपीएल में भी रहा निराशाजनक प्रदर्शनइस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम क्वालीफायर से पहले ही बाहर हो गई. मुंबई टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक को जमकर ट्रोल किया गया. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है.
इस सीजन हार्दिक पांड्या ने 14 मैचों में 143.05 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं. 14 मैचों में ही, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 10.75 की इकॉनमी से 387 रन देकर केवल 11 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:IPL इतिहास का सबसे लंबा फाइनल, दो दिन तक खेला गया था मुकाबला; अंत में धोनी की चेन्नई ने मारी थी बाजी