Mukesh Kumar Career: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. वहीं, इसके अलावा इस टीम में श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को भी शामिल किया गया है. जबकि शिखर धवन इस टीम के कप्तान होंगे.


घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं मुकेश कुमार


मुकेश कुमार की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. 27 वर्षीय मुकेश कुमार राइट ऑर्म मीडियम बॉलिंग करते हैं, जबकि राइट हैंड बल्लेबाजी करते हैं. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है, जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. मुकेश कुमार अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 109 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि 4 बार उन्होंने पारी में 4 खिलाड़ियों को आउट किया है. इस दौरान मुकेश कुमार का एवरेज 22.50 जबकि इकॉनमी 2.75 रही है. जबकि स्ट्राइक रेट 48.9 का रहा है.


लिस्ट-ए मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन


मुकेश किमार ने 18 लिस्ट-ए मैचों में 17 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान मुकेश कुमार का एवरेज 44.00 जबकि स्ट्राइक रेट 51 का रहा है. वहीं, 17 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 19 विकेट झटके हैं. टी20 फॉर्मेट में मुकेश कुमार का एवरेज 24.05 जबकि इकॉनमी 7.25 की रही है. वहीं, इस फॉर्मेट में मुकेश कुमार का बेस्ट बॉलिंग फिगर 33 रन देकर 3 विकेट रहा है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: कोरोना को हराकर मैदान पर लौटे मोहम्मद शमी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुरू की तैयारी, देखें वीडियो


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी 16 देशों की टीमें, वेन्यू समेत पूरी डिटेल्स यहां देखें