वीडियो में धोनी काफी तेज शॉट मारते दिख रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर कर लिखा, '' धोनी अपने तेज स्मैश से ब्रावो को चौंकात हुए.'' इस बीच दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत भी देखने को मिली. बता दें कि धोनी के रिटायरमेंट प्लान को लेकर काफी अफवाहों सामने आ रही है. इस दौरान धोनी बिल्कुल शांत हैं और अपनी जिंदगी को मजे से जी रहे हैं. वो फिलहाल अपने होमटाउन रांची में हैं. बता दें कि धोनी रांची में एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेट अकादमी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं. जहां उभरते और युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया जा सकेगा. टेबल टेनिस मैच में हुई एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो के बीच टक्कर, देखें वीडियो
ABP News Bureau | 28 Oct 2019 05:14 PM (IST)
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी और ब्रावो के बीच एक टेबल टेनिस का मुकाबला चल रहा है.
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को इस सदी का सबसे तेज क्रिकेटर कहा जाता है. इसी क्रिकेटर की वजह से भारत 3 आईसीसी खिताब अपने नाम कर चुका है. इसमें वर्ल्ड टी20 2007, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है. लेकिन सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं एमएस धोनी और भी दूसरे खेलों में शानदार खेलते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक टेबल टेनिस मैच का वीडियो शेयर किया है. धोनी इसमें भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका मैच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के साथ हो रहा है.