नई दिल्ली: शेन वाटसन (नाबाद 117) की धमाकेदारी तूफानी शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य था जिसे सीएसके ने 2 विकेट खोकर 9 गेंद पहले हासिल कर लिया. सीजन में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने जीत का चौका लगाया. लीग के बाद क्वालीफायर में भी उसे जीत मिली थी.
इसके साथ ही टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. धोनी टी-20 में सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. धोनी की कप्तानी में यह 150वीं टी-20 जीत थी. धोनी के आलावा टी-20 क्रिकेट में और किसी भी कप्तान के नेतृत्व में किसी टीम ने इतने मैच नहीं जीते हैं.
धोनी के बाद सबसे अधिक गौतम गंभीर की कप्तानी किसी ने टीम सबसे अधिक मैच जीतने का कारनामा किया है. गंभीर ने अपनी कप्तानी में कुल 98 मैच जीतने का कारनामा किया है.