MS Dhoni Practice Video, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन की शुरुआत मार्च अंत या फिर अप्रैल महीने की शुरुआत में हो सकती है. इसको लेकर अभी से सभी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों ने भले ही अभ्यास करना ना शुरू किया हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तैयारी करना शुरू कर दिया है.


महेंद्र सिंह धोनी का नेट्स पर अभ्यास करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखे जा सकते हैं. धोनी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए. इससे साफ पता चलता है कि वह आगामी आईपीएल के सीजन से पहले खुद को पूरी तरह से लय में वापस लाना चाहते हैं.


साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से धोनी सिर्फ आईपीएल में ही अब तक खेलते हुए दिखाई दिए हैं. पिछले आईपीएल सीजन के शुरू होने से पहले धोनी ने जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंप दी थी, लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वापस बीच सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी को फिर से संभालना पड़ा था.


https://twitter.com/msdfansofficial/status/1620066902004609029


यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है


पिछले सीजन में जब धोनी ने रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी तो उस समय सभी को लगा कि यह धोनी का आखिरी सीजन होगा. हालांकि धोनी ने अपने बयान में यह साफ कर दिया था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेंगे.


बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में धोनी ने 14 मैचों में 33.14 के औसत से कुल 232 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी. हाल में धोनी भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को देखने भी पहुंचे थे वहीं उन्होंने भारत और कीवी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी समय बिताया था।


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क