वनडे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार एमएस धोनी टीम इंडिया बिना किसी सीरीज़ के भी विजय हज़ारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में अपनी टीम के झारखंड के लिए खेलते नज़र नहीं आएंगे.

इससे पहले जब धोनी झारखंड के लिए पिछले मुकाबलों में खेलते दिखे थे तो दर्शकों की भीड़ लग गई थी.

28 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आखिरी बार मैदान पर नज़र आए थे. तब से अब तक उनकी डॉमेस्टिक टीम झारखंड विजय हज़ारे ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेल चुकी है लेकिन वो एक भी मैच में शिरकत करते नज़र नहीं आए. इतना ही नहीं वो आने वाले गुरुवार को टीम के आखिरी ग्रुप मैच में भी हिस्सा नहीं होंगे.

हालांकि धोनी के नहीं खेलने का झारखंड की टीम को कोई भी नुकसान नहीं हुआ और उनकी टीम ग्रुप सी में पहले पायदान पर रहते हुए नॉकआउटस स्टेज में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.

ऐसे खबरें मिली हैं जिससे ये लगता है कि धोनी 14 अक्टूबर से शुरु हो रहे नॉक-आउट मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि झारखंड टीम के अधिकारियों की इसकी चिंता नहीं है. झारखंड टीम के एसोसिएशन सेक्रेटरी ने मिरर से कहा, 'धोनी टीम के साथ सितम्बर महीने से ट्रेनिंग कर रहे हैं और वो खेल के हर क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. वो एक मेंटोर का रोल अदा कर रहा हैं. इसलिए ये बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता कि उनके कद का खिलाड़ी ट्रॉफी में खेल रहा है या नहीं.'

टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके धोनी को अब आराम की कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि वो पिछले लंबे समय से आराम कर रहे हैं. इंग्लैंड सीरीज़ के बाद और एशिया कप से पहले भी उन्हें दो महीने का गैप मिला.

इसलिए अब विजय हज़ारे ट्रॉफी उनके पास ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले आखिरी प्रेक्टिस का मौका है.