MS Dhoni on Virat Kohli Statement: टीम इंडिया अभी दुबई में हैं जहां वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अभियान में जुटी हुई है. सेमीफाइनल में जगह बना चुकी रोहित शर्मा एंड टीम इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेलेगी. विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक जड़ा है. भारत ने अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था.
एमएस धोनी ने विराट कोहली को किए गए उस टेक्स्ट मैसेज पर खुलासा किया, जो उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के बाद किया था. आपको बता दें कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के बाद बताया था कि उन्हें लोगों ने टीवी के माध्यम सलाह तो दी लेकिन सिर्फ कोहली थे जिनका उनके पास फोन में मैसेज आया था.
विराट कोहली ने क्या बताया था
कोहली ने कप्तानी छोड़ने के कुछ महीनों बाद कहा था, "मैं आपको एक बात बता दूं. जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति का मैसेज आया था, जिसके साथ मैंने पहले खेला था. वह एमएस धोनी थे. कई लोगों के पास मेरा नंबर है. टीवी पर लोग बहुत सारे सुझाव देते हैं, लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ होता है. लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर था, उनमें से किसी ने भी मुझे संदेश नहीं भेजा."
क्या बोले एमएस धोनी
जियोहॉटस्टार पर एमएस धोनी से विराट कोहली को भेजे मैसेज को लेकर सवाल किया था जिस पर उन्होंने कहा, "हाल ही में मुझसे ऐसा ही सवाल पूछा गया था. आईपीएल के दौरान इसका जवाब आपको मिलेगा. जब लोगों से कनेक्शन की बात आती है तो मैं इस चीज में बहुत अच्छा नहीं हूं, लेकिन हां, कभी-कभी जब किसी को आपकी जरूरत होती है तो आप बस एक संदेश भेज देते हैं।"
विराट कोहली ने उस दौरान कहा था कि, "एमएस धोनी के प्रति वह सम्मान, किसी के साथ आपका वह जुड़ाव, जब वह वास्तविक होता है, तो यह इस तरह से दिखता है, क्योंकि हम दोनों में से किसी के प्रति कोई असुरक्षा की भावना नहीं है. धोनी को मुझसे कुछ चाहिए, और न ही मुझे उससे कुछ चाहिए. हम दोनों में से कोई भी असुरक्षा की भावना से ग्रस्त नहीं है. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि अगर मैं किसी से कुछ कहना चाहता हूं, तो मैं उस व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करता हूं, अगर मैं उसकी मदद करना चाहता हूं.