MS Dhoni Party Video: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की पार्टी मनाते कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. यह तस्वीरें एक बर्थ डे पार्टी की हैं. तस्वीरें तो एक हफ्ते पुरानी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें अब सुर्खियां मिल रही हैं.


दरअसल एक हफ्ते पहले एमएस धोनी अपने खास दोस्त हितेश संघवी की बर्थ डे पार्टी में शरीक हुए थे. यहां धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में धोनी के साथ ही तीन अन्य क्रिकेटर्स भी नजर आए. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल और वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस पार्टी की कुछ तस्वीरों में दिखाई दिए.


यहां धोनी अपनी नई हेयर स्टाइल में बेहद लाजवाब लग रहे थे. वहीं साक्षी धोनी सफेद ड्रेस में कहर बरपाती नजर आईं. टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे ऋषभ पंत भी यहां फिट नजर आए.








इस बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे धोनी
एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी पहले ही अलविदा कह चुके हैं. अब वह महज आईपीएल के दौरान मैदान पर दिखाई देते हैं. पिछले सीजन में वह बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन अपनी कप्तानी में उन्होंने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन बना दिया था. इस बार भी वह चेन्नई की कमान संभाले नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें...


Year Ender: विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा साल 2023, सचिन के सामने तोड़ा उनका 50 शतकों का रिकॉर्ड; कई बड़े कीर्तिमान किए ध्वस्त