इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को इस महीने की शुरुआत में बायो-सिक्योर बबल के अंदर कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के बाद अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया गया. इस बीच रविवार को सीएसके ने एक थ्रोबैक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को रविंद्र जडेजा के ट्रेडमार्क तलवारबाजी सेलिब्रेशन की कॉपी करते देखा जा सकता है. वहीं साथ में बैठे रॉबिन उथप्पा हंसते दिख रहे हैं. माही का ये अलग अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है.


सीएसके द्वारा वीडियो अपलोड करने के तुरंत बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी कमेंट कर धोनी को एक सुझाव दिया. जडेजा ने कमेंट कर लिखा, "बल्ले से प्रयास करना चाहिए."


जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और आठ मई को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं. जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट में लगी चोट के कारण इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी घरेलू सीरीज से बाहर होना पड़ा था. फैन्स को एक बार फिर जडेजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.






बता दें कि टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के स्थगित करने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार था. जडेजा ने इस सीजन बल्ले और गेंद से साथ कमाल का प्रदर्शन किया. आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद धोनी एंड कंपनी ने इस सीजन कमाल की वापसी की.