MS Dhoni Captain Cool Trademark: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बर्थडे पास आ रहा है. आने वाली 7 जुलाई को धोनी 44 साल के हो जाएंगे, जिससे पहले उन्होंने जैसे खुद को बर्थडे गिफ्ट देने की ठान ली है. दरअसल उन्होंने 'कैप्टन कूल' के वाक्यांश के लिए ट्रेडमार्क फाइल कर दिया है. धोनी को दबाव भरी परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ फैसले लेने के लिए 'कैप्टन कूल' कहा जाता है. खबरों की मानें तो थाला ने ट्रेडमार्क का आवेदन5 जून को ही कर दिया था.

ट्रेडमार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल के मुताबिक एमएस धोनी के आवेदन की स्थिति 'स्वीकृत और विज्ञापित' है. इस ट्रेडमार्क को स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, खेलों की कोचिंग सेवाएं प्रदान करने की श्रेणी के अंतर्गत रजिस्टर किया गया है. अभी तक खुद धोनी ने इस संबंध में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. रिपोर्ट अनुसार 'कैप्टन कूल' फ्रेज के लिए पहले प्रभा स्किल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी भी आवेदन कर चुकी है, लेकिन उस आवेदन की स्थिति सुधार दार के रूप में दिख रही है.

एमएस धोनी को हाल ही में ICC हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था. धोनी ने इसे एक महान उपलब्धि बताया था. एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने खूब सफलता हासिल की. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 ODI वर्ल्ड कप जीता और एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था. वो धोनी ही थे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने 350 मैचों के ODI करियर में 10,773 रन बनाए, वहीं 90 टेस्ट मैचों में उनके नाम 4,876 रन हैं. अपने 98 मैचों के टी20 करियर में उन्होंने 1,617 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहा था इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने फैक्ट दिखाकर किया मुंह बंद; जानें क्या कहा