MD Dhoni And Deepika Padukone Incomplete Love Story: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर प्लेयर खेल रहे हैं. 17वें सीज़न की शुरुआत से महज़ एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने गायकवाड़ को अपनी गद्दी सौंपी. पिछले सीज़न (IPL 2023) में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चैंपियन बनाया था. लेकिन आज हम आपको धोनी के किसी आईपीएल या अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड या उपलब्धि के बारे में नहीं बताएंगे, बल्कि हम आपको बताएंगे कि जब उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था. 


यह बात है उस वक़्त की जब धोनी ने अपनी कप्तानी में 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया था. यह वही साल था, जब बॉलीवुड की 'मस्तानी' कही जाने वाले दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. क्रिकेट और बॉलीवुड की रिश्ता तो काफी पुराना रहा है. अब तक तमाम क्रिकेटर्स बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से शादी कर चुके हैं, लेकिन धोनी की दीपिका पादुकोण के साथ लव स्टोरी अधूरी रह गई थी. 


बॉलीवुड डेब्यू करते ही दीपिक पादुकोण ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी का नाम तो सबकी ज़ुबान पर पहले से ही था. इसी बीच दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं. धोनी और दीपिका को इस दौरान एक साथ रैंप वॉक भी करते हुए देखा गया था. दीपिका को मैदान में धोनी के लिए चियर करते हुए भी देखा गया था. कहा तो यह भी जाता है कि दीपिका के कहने पर ही धोनी ने लंबे बाल कटवाए थे.


दोनों की लव स्टोरी की खूब चर्चा होने लगी थी, लेकिन फिर दोनों की यह प्रेम कहानी अधूरी क्यों रह गई? कहा जाता है दोनों की प्रेम कहानी में युवराज सिंह की एंट्री हो गई थी, जिसके वजह से धोनी पीछे हट गए थे. हालांकि इस लव स्टोरी पर आज तक धोनी, दीपिका और युवराज सिंह किसी ने भी कोई कमेंट नहीं किया. 


2010 में धोनी और 2018 में दीपिका ने की शादी


बता दें कि धोनी ने 2010 में साक्षी के शादी कर दी थी. इस शादी के साथ धोनी ने अपनी नई ज़िंदगी का आगाज़ किया था. वहीं दीपिका पादुकोण ने 2018 में एक्टर रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. धोनी एक बेटी के पिता भी हैं, जिसका नाम जीवा है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL CSK: जडेजा के चुटकुले ने उड़ाए सबके होश- साक्षी धोनी को लेकर कही ये बात!