IPL 2024: आईपीएल 2024 कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए आखिरी सीजन साबित होगा. वहीं, इसके अलावा अमित मिश्रा, रिद्धिमान साहा, पीयुष चावला, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन संभवतः आखिरी आईपीएल मैच में दिखेंगे.


माही के लिए आखिरी सीजन होगा आईपीएल 2024!


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की उम्र 42 साल है. हालांकि, इस खिलाड़ी की पिटनेस शानदार है, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आगामी आईपीएल के बाद कैप्टन कूल आईपीएल को अलविदा कह देंगे. वहीं, अमित मिश्रा आखिरी बार आईपीएल मैचों में दिख सकते हैं. अमित मिश्रा की उम्र 41 साल है. फिलहाल, वह केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में ऋद्धिमान साहा का नाम है. आईपीएल में ऋद्धिमान साहा कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजारात टाइटंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय साहा आईपीएल 2024 में आखिरी बार नजर आएंगे.


ये दिग्गज भी आखिरी बार आईपीएल में नजर आएंगे...


पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एक हैं. फिलहाल, वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. इसस पहले वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. चावला के प्रदर्शन के साथ ही फिटनेस को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 के बाद लीग का हिस्सा नहीं होंगे. आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाबों बल्लेबाजों में एक दिनेश कार्तिक भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. कार्तिक की उम्र 37 साल है, वह फिलहाल आरसीबी का हिस्सा हैं. वहीं, इन खिलाड़ियों के अलावा शिखर धवन के लिए भी आईपीएल 2024 सीजन आखिरी सीजन साबित हो सकता है. शिखर धवन पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, वह आईपीएल पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हैं.


ये भी पढ़ें-


T20I Rankings: टी20 क्रिकेट को मिला गेंदबाजी का नया बादशाह, रवि बिश्नोई बने वर्ल्ड नंबर-1; राशिद खान को छोड़ा पीछे


Jasprit Bumrah Birthday: भारत से ज्यादा SENA देशों में खतरनाक होती है बुमराह की बॉलिंग, आंकड़ों पर भी यकीन करना मुश्किल