जिस समय हम ये कॉपी लिख रहे हैं उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है, और मैदान पर टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ एमएस धोनी मौजूद हैं. धोनी उस समय क्रीज़ पर आए हैं जब टीम के कप्तान विराट कोहली आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. जबकि अब भी भारत को जीत के लिए आधे से अधिक रनों की दरकार है.
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि आगामी विश्वकप में भारतीय कप्तान विराट कोहली के सबसे बड़े मददगार एमएस धोनी साबित होंगे. उन्होंने ये उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम मई में शुरु होने वाले विश्वकप को जीत सकती है. क्योंकि इसमें कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी की कैमिस्ट्री टीम के लिए अहम होगी.
सुनील गावस्कर ने आज इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में कहा, 'मुझे लगता है कि कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास धोनी जैसा खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में मौजूद है. आपने देखा है जब भी कोहली डीप में फील्डिंग करते हैं तो धोनी उनकी मदद करते हैं. वह मुश्किल मौकों पर गेंदबाजों से बात करते हैं और फील्ड भी सैट करते हैं. आपके बेस्ट फील्ड डेथ ओवर्स में डीप पर फील्ड करने चाहिए. ये वही समय होता है जब धोनी गेंदबाजों को बताते हैं कि किस तरह गेंदबाजी करनी है.'
इसके साथ ही टीम इंडिया के सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक लिटिल मास्टर ने विराट और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कैमिस्ट्री की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस कैमिस्ट्री भारत को विश्वकप जीत में मदद मिलेगी. साथ ही वो इस समय भारतीय गेंदबाज़ी लाइनअप और उसके प्रदर्शन से भी खुश हैं.
उन्होंने कहा, 'बुमराह एंड कंपनी नियमित अंतराल पर विकेट लेने में सक्षम हैं. भारत के पास आक्रामक गेंदबाज हैं जो हर तरह की परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं.
वो बोले कि ऐसा आक्रमण जो लगातार विकेट ले सकता है, वो विपक्षी टीम को बैकफुट पर लाने की काबीलियत भी रखता है. भले ही कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो 280 या 300 रन बनाएंगी लेकिन उस स्थिति में भारत के पास अच्छा बल्लेबाजी लाइन अप है जो रनों का पीछा करने में भी सक्षम है.