Indian Cricket Team High Scorer In T20I From 2006 To 2023: सूर्यकुमार यादव ने 2021 में टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से ही सूर्या ने टी20 में किसी को आगे निकलने नहीं दिया. सूर्या पिछले दो सालों यानी 2022 और 2023 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 2022 में सूर्या ने टी20 आई में 1164 और 2023 में 733 रन बनाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत साल यानी 2006 से अब तक कौन-कौन खिलाड़ी भारत के लिए फॉर्मेट में हाई स्कोरर रहा? अगर नहीं, तो हम आपको बताएंगे. 


टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 2006 से हुई थी. फॉर्मेट के सबसे पहले साल में भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 38 रन बनाए थे, जो टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा थे.  फिर अगले साल यानी 2007 गौतम गंभीर भारत के लिए टी20 आई में सबसे ज़्याद रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 302 रन बनाए थे. आगे बढ़ते हुए 2008 में इरफान पठान ने टी20 आई में 26 रन बनाए थे, जो मेन इन ब्लू के लिए फॉर्मेट में सबसे बड़ा निजी टोटल रहा था. 


2006 से 2023 तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए हाई स्कोरर रहने वाले खिलाड़ी 


2023 - सूर्यकुमार यादव (733)
2022 - सूर्यकुमार यादव (1164)
2021 - रोहित शर्मा (424)
2020 - केएल राहुल (404)
2019 - विराट कोहली (466)
2018 - शिखर धवन (689)
2017 - विराट कोहली (299)
2016 - विराट कोहली (641)
2015 - रोहित शर्मा (128)
2014 - विराट कोहली (385)
2013 - युवराज सिंह (77)
2012 - विराट कोहली (471)
2011 - सुरेश रैना (115)
2010 - सुरेश रैना (319).
2009 - युवराज सिंह (302)
2008 - इरफान पठान (26)
2007 - गौतम गंभीर (302)
2006 - दिनेश मोंगरा (38).


आखिरी दो सालों में सूर्या का रहा जलवा


सूर्यकुमार यादव लंबे वक़्त से टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं. सूर्या पिछले दो सालों में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में हाई स्कोरर रहे. सूर्या ने डेब्यू से ही टी20 में जलवा कायम किया हुआ है. सूर्या ने अब तक अपने करियर में 60 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 57 पारियों में 45.55 की औसत और 171.55 के स्ट्राइक रेट से 2141 रन स्कोर किए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.