पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने लगभग 16000 रन बना दिए हैं. उनके बल्ले से 68 अर्धशतक और 51 शतक निकले. इसके बावजूद उनका नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में टॉप-5 में भी नहीं है. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ियों में नंबर एक पर साउथ अफ्रीका के लिजेंडरी ऑलराउंडर जैक कालिस हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

  • जैक कालिस

पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है. उन्होंने अपने 166 टेस्ट मैचों के करियर में 23 बार ये खिताब अपने नाम किया है.

  • मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. मुरलीधरन ने अपने 133 टेस्ट मैचों के करियर में 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है.

  • वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व लिजेंडरी तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है.

  • शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान वॉर्न ने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है.

  • कुमार संगाकारा

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. संगाकार ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान संगाकारा ने 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है.

बता दें कि भारतीय महान बल्लेबाज सचिन इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. सचिन ने अपने 200 टेस्ट मैचों के करियर में 14 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें-

टेस्ट क्रिकेट में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने वाला गेंदबाज, फेंक डाले थे 77 ओवर