Most Century In First Class Cricket: क्रिकेट के खेल में कई दिग्गजों ने खूब नाम कमाया है. हालांकि, एक क्रिकेटर को सबसे ज्यादा शोहरत या तो खूब सारे शतक लगाने से मिलती है या बहुत सारे विकेट लेने से. जैसे अगर कोई बल्लेबाज है तो उसने कितने रन बनाए और कितने शतक जड़े, ये सबसे ज्यादा मायने रखता है. ऐसा ही गेंदबाज के साथ होता है. सभी देखते हैं कि उस गेंदबाज ने कितने विकेट लिए हैं. खैर, आज हम बात कर रहे हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की. 


आपको जानकर हैरानी होगी कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड का एक बल्लेबाज 199 शतक जड़ चुका है. इस फॉर्मेट में कुल 25 बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा शतक लगाए हैं. हैरानी की बात यह है कि इसमें कोई भी भारतीय नहीं है. इंग्लैंड के जॉन हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास मैचों में 199 शतक जड़े. इस दौरान उनके बल्ले से 61760 रन निकले. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. 


फर्स्ट क्लास मैचों में हॉब्स के बाद EH Hendren 170 शतक, WR Hammond 167 शतक, CP Mead 153 शतक, G Boycott 151 शतक, H Sutcliffe 151 शतक, FE Woolley 145 शतक, GA Hick 136 शतक, L Hutton 129 शतक, GA Gooch 128 शतक, WG Grace 124 शतक, DCS Compton 123 शतक, TW Graveney 122 शतक, DG Bradman 117 शतक, MR Ramprakash 114 शतक, IVA Richards 114 शतक, Zaheer Abbas 108 शतक, A Sandham 107 शतक, MC Cowdrey 107 शतक, TW Hayward 104 शतक, GM Turner 103 शतक, JH Edrich 103 शतक, LEG Ames 102 शतक, GE Tyldesley 102 शतक और DL Amiss ने 102 शतक जड़े हैं. 


क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस रिकॉर्ड लिस्ट में 42वें नंबर पर हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम भी इस फॉर्मेट में 81 शतक हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा शतक दर्ज हैं. 


यह भी पढ़ें-


Dhruv Jurel: 'ध्रुव जुरेल को एमएस धोनी बनने में...', सौरव गांगुली ने सुनील गावस्कर के बयान पर उठाए सवाल