आयरलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में इंग्लैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने इतिहास रच दिया है. मोर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले कप्तान का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है. मोर्गन ने इस मैच में 84 गेंदों पर 106 रन बनाए जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं.
हालांकि इंग्लैंड को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने 329 रनों का लक्ष्य था जिसे आयरलैंड ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
शतकीय पारी में लगाए गए चार छक्कों के साथ मोर्गन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 328 छक्के हो गए हैं. एक कप्तान के तौर पर मोर्गन के 212 छक्के हो गए हैं और इसी के साथ वह धोनी से आगे निकल गए हैं. धोनी के कप्तान के तौर पर 211 छक्के हैं. धोनी ने इतने छक्के लगाने में 332 मैच लिए थे. वहीं मोर्गन ने 163 मैचों में यह मुकाम हासिल किया.
इस सूची में रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं. पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर 171 छक्के लगाए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम हैं जिनके नाम 170 छक्के लगाए हैं. वहीं पूरे करियर में छक्के लगाने के मामले में धोनी अभी भी मोर्गन से आगे हैं. धोनी के नाम खेल के तीनों प्रारूपों में 359 छक्के हैं जबकि मोर्गन के 328 छक्के हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने कुल 462 मैचों में 534 छक्के लगाए हैं. उनके बाद शाहिद अफरीदी (476), रोहित शर्मा (423), मैक्कलम (398) हैं.
इशांत शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, इसलिए गर्लफ्रेंड के सामने फूट फूटकर रोने लगे थे