लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन एक बड़े विवाद का गवाह बना. दिन के शुरुआती ओवरों में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को सिर्फ 12 रन पर आउट कर दिया था. सिराज ने जोशीले अंदाज में डकेट के विकेट को सेलिब्रेट किया था, इसी बीच दोनों का कंधा टकरा गया था. इस शारीरिक टकराव के लिए सिराज पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगाया गया है. इस जुर्माने पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड आपत्ति जता चुके हैं. वैसे तो सजा सिराज को दी गई है, लेकिन वायरल हो रहा वीडियो कुछ और ही दर्शा रहा है.
यह इंग्लैंड की दूसरी पारी का सिर्फ छठा ही ओवर था. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट का कैच लपका. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज का सेलिब्रेशन काफी एग्रेसिव था, लेकिन सवाल है कि क्या उन्होंने जानबूझकर बेन डकेट को टक्कर मारी थी. रिप्ले में देखा जा सकता है कि सिराज सीधी लाइन में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन बेन डकेट बाईं ओर मूव कर रहे थे. यह टकराव के होने का कारण डकेट का अपनी बाईं ओर मूव करना भी रहा.
इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिराज पर लगे फाइन को बकवास बताते हुए कहा कि उन्हें सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाना हास्यास्पद लगता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कोई रोबॉट नहीं हैं और ना ही उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए.
लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो भारत और इंग्लैंड, दोनों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम ने 192 रन बनाए थे. इस वजह से टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था.
यह भी पढ़ें: