Mohammed Siraj: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का ऐसा तूफान आया कि पूरी प्रोटियाज टीम उड़ गई. सिराज ने अपने 9 ओवर के पहले स्पेल में ही दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने 9 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट झटके. इस दमदार गेंदबाजी के सहारे टीम इंडिया अब केपटाउन टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है.


सिराज ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में एडन मारक्रम (2), डीन एल्गर (4), टोनी डीजॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वैरीन (15) और मार्को यान्सिन (0) को पवेलियन भेजा. भारतीय क्रिकेट फैंस सिराज की इस लाजवाब गेंदबाजी के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल सिराज ट्रेडिंग में हैं. उनकी गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते प्रोटियाज खिलाड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.


क्रिकेट फैंस उनकी इस दमदार गेंदबाजी पर खूब मीम भी बना रहे हैं. एक क्रिकेट फैन ने तो यहां तक भी लिखा है कि सिराज दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका समझ बैठे हैं. दरअसल, पिछले साल दो मौकों पर ऐसा हुआ था, जब मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में ऐसी ही कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की थी.


























यह भी पढ़ें...


IND vs SA: न बल्ले से निकल रहे थे रन, न बॉलिंग में बिखेर रहे थे रंग; केपटाउन टेस्ट से ड्रॉप हुए शार्दुल ठाकुर