Mohammed Shami On Mitchell Marsh: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श की उस तस्वीर पर निराशा जाहिर की है, जिसमें यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आ रहा है. शमी ने कहा है कि उन्हें यह तस्वीर देखकर बेहद दुख हुआ.


दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही थी. उसी में एक तस्वीर ऐसी भी थी, जिसमें मिचले मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. भारतीय फैंस ने इसे लेकर मिचेल मार्श को खूब ट्रोल भी किया था.


जब कुछ रिपोटर्स ने गुरुवार को मोहम्मद शमी से बातचीत करते हुए इस तस्वीर पर उनका रिएक्शन मांगा तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे ठेस पहुंची. वह ट्रॉफी जिसके लिए दुनियाभर की टीमें लड़ रही थी, ट्रॉफी जिसे आप अपने सिर पर रखकर उठाना चाहते हैं, उस पर पैर रखना वाकई दुखी करने वाला था.'






शमी ने इस दौरान वर्ल्ड कप के शुरुआती चार मुकाबलों में प्लेइंग-11 में जगह न बना पाने को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'जब आप चार मैचों के लिए बाहर बैठ रहे हो तो आपको मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है. कई बार आप बहुत ज्यादा दबाव में भी जा जाते हो लेकिन जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है तो आप खुश रहते हैं.'


वर्ल्ड कप में सुपरहिट रहे थे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने महज 7 मुकाबलों में 24 विकेट चटकाए. इस दौरान वह तीन बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तो उन्होंने 7 विकेट झटके थे. शमी की इस दमदार वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस ने उन्हें फिलहाल भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 1st T20I: क्रिकेट के इस दिलचस्प नियम के चलते बर्बाद गया रिंकू सिंह का छक्का, जानें विशाखापट्टनम में आखिरी गेंद का किस्सा