मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेंगे या नहीं? कप्तान रोहित शर्मा के जवाब से पूरी तस्वीर साफ
Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया. भारतीय कप्तान ने अपने जवाब से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तस्वीर साफ कर दी.
Mohammed Shami Border-Gavaskar Trophy Update By Rohit Sharma: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी की अब तक वापसी नहीं हो सकी है. धीरे-धीरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी करीब आ रही है, जिसमें शमी टीम इंडिया के लिए अहम गेंदबाज होंगे. अब कप्तान रोहित शर्मा ने शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया. भारतीय कप्तान ने अपने जवाब से पूरी तस्वीर साफ कर दी.
रेव स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा ने शमी के बारे में अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि घुटने में सूजन के कारण शमी थोड़ा सा पीछे चले गए. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह शमी को पूरी तरह से वापस लाना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने कहा, "शमी को हल्का झटका लगा और उनके घुटने में सूजन है, जिससे वह थोड़ा पीछे चले गए और उन्हें दोबारा से शुरुआत करनी पड़ेगी. वह एनसीए में डॉक्टर्स और फिजियों के साथ हैं. हम आधे तैयार शमी को ऑस्ट्रेलिया में नहीं लाना चाहते हैं. हम अपनी उंगलियां क्रॉस करके रख रहे हैं."
भारतीय कप्तान के बयान से ये भी साफ हो गया कि क्यों शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया. टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
करीब एक साल से बाहर हैं शमी
बता दें कि इंजरी के चलते शमी को टीम इंडिया से बाहर हुए करीब एक साल का वक्त गुजर चुका है. उन्होंने टीम इंडिया के आखिरी मैच 19 नवंबर, 2023 में खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था. इसके बाद से शमी वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अब तक मैदान पर क्रिकेट के लिए वापस नहीं लौट सके हैं.
ये भी पढ़ें...
24 साल पहले आज ही के दिन न्यूजीलैंड ने जीता था ICC का पहला खिताब, फाइनल में भारत को दी थी पटखनी