Mohammed Shami 200 Wickets In Test: सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जहीर खान और ईशांत शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. शमी के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया. 


भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान मोहम्मद शमी ने भारत को सबसे ज्यादा 5 विकेट दिलाए. उन्होंने 16 ओवरों में 44 रन देकर 5 विकेट झटके. इसमें 5 मेडन ओवर भी रहे. इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के साथ शमी के रिकॉर्ड में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट जुड़ गए. वे ऐसा करने 11 वें भारतीय गेंदबाज बने हैं.


शमी के टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे होने पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने बधाई दी है. इसमें वीवीएस लक्ष्मण, रवि शास्त्री और हरभजन सिंह शामिल हैं.














टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं. इसके बाद कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 मैचों में 434 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर अश्विन हैं. उन्होंने 82 मैचों में 427 विकेट लिए हैं. इसके बाद हरभजन सिंह 417 विकेट, ईशांत शर्मा 311 विकेट, जहीर खान 311 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 232 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैचों में 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब शमी भी शामिल हो गए हैं.