भारत की टेस्ट और टी20 टीम में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं. उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड में बढ़िया प्रदर्शन करके सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाया. अब विराट और रोहित सिर्फ ODI मैचों में ही खेलते दिखेंगे. दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने अभी 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलने पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर नई टीम तैयार करने पर जोर देने में लगे हैं. ऐसे में उभरते हुए खिलाड़ियों के कारण रोहित और विराट का 2027 वर्ल्ड कप से पत्ताकट हो सकता है.

Continues below advertisement

एक तरफ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बयान सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने कहा है कि शायद ही 2027 ODI वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे. कैफ की भविष्यवाणी अनुसार ODI में भी जल्द रोहित की जगह शुभमन गिल ले सकते हैं. अगर रोहित के हाथों से कप्तानी छिन जाती है और वो अपनी लय बरकरार नहीं रख पाते हैं तो उनका ODI टीम से भी पत्ता साफ हो सकता है. इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज ने बहुत प्रभावित किया, जिन्होंने 185.3 ओवर गेंदबाजी की थी.

मोहम्मद कैफ का बयान

मोहम्मद कैफ ने कहा, "इंग्लैंड में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान संयम से काम लिया. उन्होंने दबाव में भी सब्र से काम लिया. उन्हें ODI कप्तानी भी मिल जाएगी क्योंकि हम नहीं जानते कि रोहित शर्मा कितने समय तक कप्तान बने रहेंगे. गिल टेकओवर करने के लिए तैयार हैं. गिल के व्हाइट बॉल क्रिकेट में आंकड़े अच्छे हैं और अब सबकी आंखों के सामने उन्होंने टेस्ट में भी अच्छा किया है."

Continues below advertisement

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक टी20 और टेस्ट में अच्छा किया है, उन्हें जरूर भविष्य में ODI टीम में बतौर ओपनर खेलने का मौका मिलेगा. साई सुदर्शन चाहे टेस्ट सीरीज में अच्छा ना कर पाए हों, लेकिन  लगातार मिल रहे मौके दर्शाते हैं कि टीम मैनेजमेंट उन्हें टॉप ऑर्डर बैटिंग में स्थापित करना चाहता है. उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में आंकड़े उनकी काबिलियत को साबित भी करते हैं. आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते दिखे हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या होगा?

इन उभरते हुए खिलाड़ियों के कारण सवाल उठता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या होगा. दूसरी ओर लगातार चोटों से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह भी अर्ली रिटायरमेंट (जल्दी रिटायरमेंट) का शिकार बन सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, टॉप ऑर्डर बैटिंग में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे टॉप प्लेयर पहले ही अपनी जगह स्थापित करते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

इस साल मोहम्मद सिराज ने फेंके 213.3 ओवर, बुमराह ने सिर्फ 129.4; देखें सबसे ज्यादा विकेट लाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट