Mohammad Kaif, Australia vs South Africa: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में आज का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. आज यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत होनी थी, लेकिन यह मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. रावलपिंडी में मैच से पहले काफी बारिश हुई, लेकिन सिर्फ पिच को ही कवर किया गया, पूरे मैदान को कवर नहीं किया गया. इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने PCB को खरी-खोटी सुनाई है.
भारत के सबसे शानदार फील्डर में से एक रहे मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया है. इतना महत्वपूर्ण मैच. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया. ख़राब हो सकता है, क्योंकि किसी ने भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. क्या मेज़बानों ने ICC के पैसे का बुद्धिमानी से उपयोग किया?
बता दें कि मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मै रद्द होने से कुछ देर पहले ही यह पोस्ट किया था. उनका अंदाजा सही भी रहा. कुछ देर बाद मैच के रद्द होने का एलान भी कर दिया गया. वैसे, आज कल दुनिया के सभी ग्राउंड बारिश के समय पूरे ढके जाते हैं, लेकिन रावलपिंडी में ऐसा नहीं हुआ. कैफ ने अपनी पोस्ट में मैदान की फोटो भी शेयर की है.
ग्रुप-बी में दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अब ग्रुप-बी में तीन-तीन अंकों के साथ टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया को अभी अफगानिस्तान से मैच खेलना है, उसे जीतकर कंगारू टीम सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में यदि अफगान टीम हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
अगर अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है. वहीं इंग्लिश टीम अफगानिस्तान पर विजय प्राप्त करने में सफल रहती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को कामना करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका हर हाल में इंग्लैंड पर जीत दर्ज करे. आपको बताते चलें कि ग्रुप ए की सेमीफाइनलिस्ट टीम पहले ही सामने आ चुकी हैं. भारत और न्यूजीलैंड फाइनल-4 में जगह बना चुके हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुके हैं.