IND vs NZ 1st T20I: रांची में शुक्रवार रात को खेल गए टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से शिकस्त मिली. इस शिकस्त के कुछ बड़े कारणों में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का आखिरी ओवर भी गिना जा रहा है. दरअसल, अर्शदीप ने न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए थे. यहां उन्होंने नो बॉल से शुरुआत की थी और फिर उन्हें बैक टू बैक तीन छक्के पड़े थे.
अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी 5 नो बॉल फेंकी थी. अपने छोटे से करियर में ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. हालिया टी20 मुकाबलों में उनकी लाइन लेंथ भी सही नहीं रही है, जिसके कारण वह काफी खर्चीले साबित हो रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी गेंदबाजी में अहम खामी का खुलासा किया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर और मोहम्मद कैफ ने कहा है कि अर्शदीप सिंह काफी लंबा रन-अप लेते हैं और यही ज्यादा नो-बॉल फेंकने का कारण है. इन खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि वह रन-अप में एनर्जी वेस्ट कर रहे हैं और इससे उनकी लाइन लेंथ भी गड़बड़ हो रही है.
'लंबा रन-अप है नो-बॉल फेंकने का कारण'मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, 'अर्शदीप का रन-अप लंबा है तो उन्हें गेंद फेंकते कदम रखने में दिक्कत हो सकती है. वह ऐसा करके अपनी ऊर्जा भी बर्बाद कर रहे हैं. उनकी नो-बॉल के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप ही है. फिर वह बार-बार साइड भी बदलते हैं. वह कभी राउंड दी विकेट तो कभी ओवर दी विकेट गेंद फेंकते हैं. उन्हें मुल सिद्धांतों पर काम करने और गेंदबाजी के दौरान थोड़ा रिलैक्स रहने की जरूरत है.'
'वह बल्लेबाजों के स्लॉट में गेंदबाजी करते रहे'मोहम्मद कैफ की इस बात को संजय बांगर ने भी स्वीकारा. उन्होंने कहा, 'उनका (अर्शदीप) रन-अप जरूरत से ज्यादा लंबा है.' बांगर ने यह भी कहा कि, 'अर्शदीप आज बिल्कुल प्रभावी नहीं थे. वह अपनी उन वाइड यॉर्कर्स के लिए पहचाने जाते हैं जो बल्लेबाजों को परेशान करती है लेकिन आज उन्होंने बल्लेबाजों के स्लॉट में ही गेंदबाजी की. उन्हें अपनी गेंदबाजी तकनीक के बारे में थोड़ा सोचना चाहिए और समझदारी से फैसला लेना चाहिए.'
यह भी पढ़ें...