Mohammad Hafeez accuses on PCB: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम के चयन को लेकर सवाल उठ रहे थे. ये सवाल खुद पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी उठा रहे थे. अब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की लगातार दो हार के बाद ये मामला और भी गरमा गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

Continues below advertisement

बिना नाम लिए हफीज ने इन खिलाड़ियों पर बोला हमलाहफीज का गुस्सा इस बात को लेकर है कि दो खिलाड़ियों की हाल ही में संन्यास से वापसी कराई गई है, जबकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया. उनका कहना है- "जब इन खिलाड़ियों को छह महीने पहले पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने लीग क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. अब चूंकि कोई लीग नहीं हो रही है, तो वो वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ये वर्ल्ड कप को किसी और लीग की तरह ट्रीट कर रहे हैं."

हफीज ने यह भी कहा- "मैं खुद घरेलू क्रिकेट में था, लेकिन कोई भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलना नहीं चाहता था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर इनमें से किसी को भी टीम में चुन लिया जाता है, तो वो लीग क्रिकेट खेल लेंगे."

Continues below advertisement

हाफीज ने इस बयान में किसी खिलाड़ी का तो नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह मोहम्मद आमिर इमाद वसीम की बात कर रहे हैं. दोनों ने ही पाकिस्तान का डोमेस्टिक क्रिकेट खेले बगैर ही पाकिस्तान टीम में एंट्री कर ली है. लंबे वक्त से दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला, फिर भी वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट के लिए दोनों को टीम में एंट्री मिल गई.

पाकिस्तान का अगला मुकाबलापाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत और अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अब उनकी अगली चुनौती 11 जून को कनाडा से है. इसके बाद 16 जून को पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से है.

दो हार मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसके जीरो अंक हैं. पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 है.

 

ये भी पढ़ें-IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे नसीम शाह, फिर शाहीन ने संभाला, देखें वीडियो