Mohammad Amir On Babar Azam And Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया. आमिर ने पाकिस्तान टीम और बाबर आजम को लेकर बात की. अपने बयान में आमिर ने यह भी कहा कि मेरी बात को लिख लो. तो आइए जानते हैं कि आमिर ने ऐसा क्या कहा. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी, जिसके चलते टीम के पूर्व खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस उत्साह के साथ मोहम्मद आमिर ने भरोसा जताया कि टीम और पूर्व कप्तान बाबर आजम टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म करेंगे. 

आमिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी लोग चिंता मत करिए. पाकिस्तान टीम और बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में परफॉर्म करेंगे. मेरे शब्द मार्क कर लीजिए."

लंबे वक्त बाद पाकिस्तान को मिली ICC टूर्नामेंट के मेजबानी

पाकिस्तान को लंबे वक्त किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में आखिरी टूर्नामेंट 1996 में वर्ल्ड कप के रूप में खेला गया था. हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान जरूर है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और बाबर आजम फ्लॉप

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज खेली. सीरीज में पाकिस्तान ने फाइनल सहित कुल 3 मुकाबले खेले, जिसमें 2 में हार का सामना करके सीरीज गंवा दी. टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती थी. खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को शिकस्त दी. 

इसी तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम बल्ले से फ्लॉप रहे. बाबर ने तीन मैचों में क्रमश: 10, 23 और 29 रन स्कोर किए. बाबर और पाकिस्तान की खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके फैंस के लिए बड़ी चिंता की बात है. 

 

ये भी पढ़ें...

Delhi Capitals ने जीता टॉस, MI पहले करेगी बैटिंग; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन