MLC 2025 : अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में 22 जून को खेला गया मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. मैदान पर उतरे एक बल्लेबाज ने ऐसा बल्ला घुमाया कि दर्शकों को वैभव सूर्यवंशी की याद आ गई. सिर्फ 58 गेंदों पर 9 छक्के और 16 चौके लगाते हुए इस बल्लेबाज ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 10 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. यह बल्लेबाजी इतनी धुंआधार थी कि देखने वाले हैरान रह गए.
दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उन्मुक्त चंद हैं,जो पहले भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. भारतीय टीम में जगह न बना पाने के कारण अब वह अमेरिका से खेलते हैं. उन्मुक्त खुद कई बार कह चुके हैं कि वो 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बड़े फैन हैं. उन्हें वैभव का बैट स्विंग और हैंड-आई को-ऑर्डिनेशन काफी पंसद है. उनका मानना है कि वैभव एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिनकी काबिलियत कमाल की है.
मैच का पूरा हाल, मैदान पर आया उन्मुक्त चंद का तूफान
MLC 2025 के इस मुकाबले में सिएटल ओर्कास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी संतुलित रही. ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद ने एक छोर संभालते हुए रनगति को तेज रखा और अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 148 प्लस के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 64 रन तो सिर्फ बाउंड्री लगाकर आए.
उन्मुक्त चंद की इस पारी ने न सिर्फ टीम को शानदार जीत दिलाई, बल्कि MLC 2025 में उन्हें टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी छठे नंबर पर पहुंचा दिया है.
उन्मुक्त चंद ने अपने नाम किए 5 बड़े रिकॉर्ड
1. एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी: लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के लिए उन्मुक्त चंद का यह 10वां मुकाबला था. इससे पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था, जिसे उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.
2. टीम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप : उन्मुक्त चंद ने सैफ बदर के साथ मिलकर 139 रनों की साझेदारी की, जो उनकी टीम के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.
3. बाउंड्री से आए सबसे ज्यादा रन: उनकी 86 रनों की शानदार पारी में 64 रन तो सिर्फ चौके और छक्के लगाकर ही आ गए , जो टीम के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा बाउंड्री रन हैं.
4. सबसे बड़ी पारी: लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की ओर से T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी अब उन्मुक्त के नाम है.इस मैच में उन्होंने 86 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे.
5. सबसे ज्यादा हाई-स्कोरिंग मुकाबला: एमएलसी लीग में खेला गया यह मैच कुल 355 रन के साथ सिएटल ओर्कास और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच अब तक का सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबला बन गया है.