MLC 2025: अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग का रोमांच चरम पर है, जहां कभी टीम 250 से भी ज्यादा रन बना दे रही हैं, वहीं कुछ मैचों में टीम 100 रन भी नहीं बना पा रही हैं. 16 जून को टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ओरकास का मैच खेला गया. इस मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम को 93 रनों की बंपर जीत मिली, जिससे वह पॉइंट्स टेबल (MLC 2025 Points Table) में दूसरे स्थान पर विराजमान हो गई है.

Continues below advertisement

टेक्सास सुपर किंग्स का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पास है. वहीं सिएटल ओरकास, दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी की टीम है. 16 जून को हुई उनकी भिड़ंत में सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 153 रन बनाए थे. सुपर किंग्स की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस (28 रन) और डेरिल मिचेल (25 रन) ने टीम को 153 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

वहीं जब सिएटल ओरकास की टीम 154 रनों के लक्ष्य का पीछे करने आई तो महज 21 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. टॉप-ऑर्डर के 3 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक ही नहीं पहुंच पाए. आरोन जोन्स ने 17 और जसदीप सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा टीम के बाकी 9 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. नतीजन ओरकास की टीम मात्र 60 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 93 रनों से उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Continues below advertisement

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने यहां भी कहर बरपाया. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट झटकाए. उनके अलावा नांद्रे बर्गर और जिया उल हक ने भी तीन-तीन विकेट लिए.

मेजर क्रिकेट लीग 2025 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अभी अपने तीनों मैच जीत चुकी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं टेक्सास सुपर किंग्स के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण वह दूसरे नंबर पर है. वहीं सिएटल ओरकास अपने दोनों मैच हार चुकी है, जिसके बाद वह टेबल में आखिरी स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:

"लिट्टी-चोखा..." वैभव सूर्यवंशी ने वजन कम करने के लिए अपनाई सख्त डाइट, इंग्लैंड में धमाल मचाने को हैं तैयार