सौजन्य: IPL (BCCI)


मुंबई: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुंबई से मिली जीत के बाद 160 रन से ज्यादा के स्कोर को पर्याप्त बताया है. कल रात क्वालीफायर-1 के पहले मुकाबले में पुणे ने मुंबई को उसके घरेलू मैदान पर 20 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली.


पुणे के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के मध्यक्रम को सुंदर (16 रन पर तीन विकेट) ने ध्वस्त कर दिया, जिससे टीम नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. सुंदर के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शारदुल ठाकुर ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जयदेव उनादकट और लोकी फर्ग्यूसन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.


मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.


पुणे ने इससे पहले मनोज तिवारी (58) और अजिंक्य रहाणे (56) के अर्धशतकों के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (26 गेंद में नाबाद 40, पांच छक्के) की तूफानी पारी से चार विकेट पर 162 रन बनाए. तिवारी ने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 और धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की.


स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ बड़े नाम काफी अच्छा खेले. महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में शानदार पारी खेली, जबकि मनोज तिवारी और अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.’’


अंतिम दो ओवर में बने 41 रनों को लेकर स्मिथ ने कहा, ‘‘अंतिम दो ओवर में धोनी और तिवारी ने कुछ अच्छे शॉट मारे जिससे टीम लय में आ गई और उससे गेंदबाजी में भी मदद मिली.’’ स्मिथ ने वाशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की.