Sydney Test India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट में विशेष रूप से पांचवें दिन मिचेल स्टार्क को बार-बाद अपनी कमर को पकड़ते हुए देखा जा रहा था. स्टार्क के चोटिल होने की संभावना के चलते उनके सिडनी टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्टार्क के सिडनी टेस्ट में खेलने पर बहुत बड़ा हिंट दिया था, लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार स्टार्क सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला कम से कम गुरुवार से पहले नहीं लिया जाएगा.

Continues below advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल अनुसार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट में मिचेल स्टार्क के खेलने पर फैसला गुरुवार से पहले नहीं आएगा या फिर सिडनी टेस्ट की सुबह ही स्टार्क के खेलने पर सब स्पष्ट हो पाएगा. अब सिडनी टेस्ट ही तय करेगा कि क्या टीम इंडिया पिछले 9 साल से चले आ रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ना हारने के सिलसिले को जारी रख पाएगी या इस बार ऑस्ट्रेलिया बाजी मारेगा. बता दें कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे चल रहा है.

अगर मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट खेले जाने तक फिट नहीं हो पाते हैं तो ब्यू वेब्स्टर, शॉन एबट के अलावा जाय रिचर्डसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. वहीं जोश हेजलवुड फिट पाए जाते हैं तो सीरीज के अंतिम मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है.

Continues below advertisement

मिचेल स्टार्क मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस सीरीज में 4 मैच खेलकर अब तक 15 विकेट लिए हैं. इस फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और मोहम्मद सिराज उनसे आगे हैं. बताते चलें कि स्टार्क बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 59 विकेट ले चुके हैं, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे.

यह भी पढ़ें:

Yashasvi Jaiswal: नॉट-आउट थे यशस्वी जायसवाल! BCCI के उच्च अधिकारी ने किया खुला समर्थन; दे डाला बहुत बड़ा बयान