IND vs NZ T20 Series, Mitchell Santner: न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर टीम इंडिया के साथ 3 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी से खेला जाएगा. बहरहाल, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.


मिचेल सैंटनर होंगे कीवी टीम के कप्तान


भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मिचेल सैंटनर टीम के कप्तान होंगे. जबकि इसके अलावा तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को टीम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले नौ खिलाड़ी मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे. दरअसल, पिछले दिनों जब न्यूजीलैंड-ए की टीम भारत के खिलाफ सीरीज खेल रही थी, बेन लिस्टर उस कीवी टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस तेज गेंदबाज को निमोनिया का शिकार होने के बाद वापस न्यूजीलैंड लौटना पड़ा.


बेन लिस्टर और हेनरी शिपले को मिली जगह


बेन लिस्टर के अलावा हेनरी शिपले नए चेहरे होंगे. हेनरी शिपले ने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके अलावा लेग स्पिनर माइकल रिपन को टीम में शामिल किया गया है. माइकल रिपन ने पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं, भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के चयनकर्ता गोविन लार्सन ने कहा कि बेन लिस्टर ने सभी फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. भारत का पिछला दौरा जिस तरह बेन लिस्टर के लिए खत्म हुआ था, हम सभी की सहानूभूति उसके साथ थी.


भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम-


मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेव क्लीवर, ड्वोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्य्गूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 3rd ODI: भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब और कहां देखें?


IND vs SL: युजवेंद्र चहल अगर तीसरे वनडे में हुए फिट, तो कुलदीप यादव के साथ हो जाएगा बांग्लादेश वाला खेल!