लंदनः पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए अपना करियर बनाने हेतु सारे रास्ते साफ हो गए हैं. 

 

स्पॉट फिक्सिंग में पांच साल के प्रतिबंध की सजा को पूरा करने के बाद आमिर ने क्रिकेट में वापसी की है. 

 

बाएं हाथ के गेंदबाज पर 2010 में लॉर्ड्स में स्पॉट फिक्सिंग का आरोपी पाया गया था. उन्होंने इसी जमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए आखिरी विकेट लिया और टीम ने 75 रनों से जीत हासिल की. 

 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्बाह ने कहा, "यह मेरे लिए जीवन का काफी यादगार मुकाबला होने वाला है. यहां से आमिर अपने करियर की फिर से शुरुआत कर सकते हैं और हर किसी को यह साबित कर सकते हैं कि वह कितने अच्छे और परिपक्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं."

 

इंग्लैंड के बनाए 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 75 रनों से मात दी. 

 

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 69 रन देकर चार विकेट लिए.