क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसमें कब क्या हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट के एक मैच में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अगर यह कहा जाए कि क्रिकेट में एक बार फिर चमत्कार हुआ तो यह गलत नहीं होगा. शुक्रवार को लीसेस्टरशायर बनाम यॉर्कशायर मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. 

इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने पहले 5.3 ओवर में सिर्फ 23 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद किसी तरह वापसी हुई तो लास्ट में फिर मैच हाथ से निकल गया. अंतिम दो गेंद पर जीत के लिए 10 रन बनाने थे. 8 विकेट गिर चुके थे. सभी बल्लेबाज आउट हो चुके थे. फिर एक गेंदबाज ने दो छक्के जड़ टीम को करिश्माई जीत दिलाई.

इस गेंदबाज का नाम है मैट मिल्नेस (Matt Milnes). मिल्नेस ने लास्ट दो बॉल पर दो छक्के जड़े और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई. इससे पहले अब्दुल्लाह शफीक और मैथ्यू रेविस ने मैच पलटा था. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. अब्दुल्ला ने 38 गेंद में 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 64 रनों की पारी खेली. वहीं रेविस ने 32 गेंद में 52 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. 

मैच में लीसेस्टरशायर ने पहले खेलते हुए रेहान अहमद 43 और बेन कॉक्स 43 रनों की बदौलत 185 रन बनाए थे. टीम 18.5 ओवर में ऑलआउट हो गई थी. करिश्माई बैटिंग करने वाले मैच मिल्नेस ने तीन विकेट झटके. सदरलैंड को भी 3 सफलता मिलीं. फिर बैटिंग करने उतरी यॉर्कशायर की शुरुआत बेहद खराब रही. विलियम लक्स्टन 00, कप्तान डेविड मलान 06, जेम्स वार्टन 14 और हैरी ड्यूक 00 पर आउट हुए. 

छठे ओवर में सिर्फ 23 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे. फिर अब्दुल्ला शफीक और मैथ्यू रेविस ने मैच का पासा पलटा. हालांकि, अंत में हीरो रहे मैट मिल्नेस. 19.3 ओवर में 175 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे. यानी अब 3 गेंद में 11 रनों की दरकार थी. हर हाल में टीम को बाउंड्री चाहिए थी, लेकिन सिर्फ सिंगल ही आया. अब दो गेंद में 10 रन बनाने थे. मिल्नेस ने दो छक्के जड़े और टीम को जीत दिला दी.