Mohammed Shami in Vijay Hazare Trophy Bengal Squad: मोहम्मद शमी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे थे. जिसके चलते उम्मीद थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच में ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लेगा. लेकिन अब उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना खत्म हो गई है. अब वह हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ बंगाल की तरफ से गेंदबाजी करते नजर आएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि शमी को विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए बंगाल की टीम में जगह मिल गई है.

Continues below advertisement

बंगाल के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमीबंगाल क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को सौंपी गई है. टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार की मौजूदगी से गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत नजर आ रहा है. यह घोषणा 14 दिसंबर को की गई, जिसने कई क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है.

शमी-मुकेश की जोड़ी से मजबूत हुआ बंगाल का गेंदबाजी विभागमोहम्मद शमी इस सीजन की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बंगाल के लिए खेल चुके हैं. उनका अनुभव और बेहतरीन गेंदबाजी टीम को बड़ी मजबूती देगी. वहीं, युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उनकी जोड़ी विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. यह संयोजन बंगाल को खिताब जीतने की दौड़ में मजबूत दावेदार बना रहा है.

Continues below advertisement

बंगाल की शुरुआत दिल्ली के खिलाफविजय हजारे ट्रॉफी 2024 में बंगाल का पहला मैच 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली से होगा. टीम बुधवार को कोलकाता से रवाना होगी. लक्ष्मी रतन शुक्ला की कोचिंग में बंगाल की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए बंगाल की टीमसुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करन लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंता गुप्ता, अनुस्तुप मजूमदार, शुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्त प्रामाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह (सीनियर), मुकेश कुमार, साक्षम चौधरी, रोहित कुमार, सूरज सिंधु जायसवाल, सयान घोष और कनिष्क सेठ.

यह भी पढ़ें:गाबा टेस्ट के बीच 3 खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर, BCCI ने अचानक फैसला लेकर चौंकाया