मिकी आर्थर श्रीलंका के नए नेशनल क्रिकेट हेड कोच बन सकते हैं. इस दौरान ग्रांट फ्लावर और डेविड सेकर के उनका साथ सपोर्ट स्टाफ के रूप में दे सकते हैं. आर्थर को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. ईएसपीएन क्रिक्इंफो के अनुसार जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी फ्लावर श्रीलंका के बैटिंग कोच बन सकते हैं. ये लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए हो सकता है. वो सेकर की गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के शेन मेकडरमॉट को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है.


करंट हेड कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को आर्थर रिप्लेस करेंगे. आर्थर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान नेशनल टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इस दौरान आर्थर पिछले 8 सालों में श्रीलंका के 11वें कोच होंगे. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि सभी दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम का हिस्सा होंगे.

51 साल के इस कोच का पहला दौरा पाकिस्तान होगा जो दिसंबर में होने की संभावना है. बता दें कि पाकिस्तान ने आर्थर को वर्ल्ड कप में टीम की बुरी हार के बाद हटा दिया. जब टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी.