Michael Clarke On Steve Smith: डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर में ओपनिंग स्लॉट खाली है. इसे लेकर क्रिकेट के जानकर लगातार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया में अब वॉर्नर की जगह कौन लेगा. अलग-अलग जानकारों की राय अलग है. इस क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ का नाम आगे बढ़ाया है. उनका कहना है कि अगर स्मिथ को यह मौका मिलता है तो वह 12 महीने के अंदर खुद को साबित कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि स्मिथ अगर ओपनिंग आते हैं तो वह ब्रायन लारा के 400 रन की पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.


माइकल क्लार्क कहते हैं, 'मैं आपको स्टीव स्मिथ के बारे में बताता हूं. अगर वह ओपनिंग आना चाहें और अगर उन्हें यह मौका मिलता है तो वह 12 महीने के अंदर नंबर-1 टेस्ट ओपनर बन जाएंगे. वह इस लेवल के बल्लेबाज हैं. तकनीकी तौर पर वह शानदार हैं, उन्हें अच्छी गेंदों को छोड़ना आता है, वह गेंद पर अच्छी नजर रखते हैं, खूबसूरती के साथ हाथों का उपयोग करते हैं. हो सकता है कि वह कुछ मौकों पर चूके, एलबीडब्ल्यू हो जाएं लेकिन मुझे बताइये किस बल्लेबाज के साथ ऐसा नहीं होता. वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं और शायद वह इस मौके की ओर देख रहे हैं.'


'लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं'
क्लार्क कहते हैं, 'स्मिथ को इंतजार करना अच्छा नहीं लगता. वह वॉर्नर और ख्वाजा के शतक बनाने का इंतजार नहीं करते. वह यह भी नहीं चाहते कि मार्नस दोहरा शतक जमा दें. वह खुद दोहरा शतक जमाना चाहते हैं. तो अगर वह ओपनिंग आते हैं तो वह 12 महीने में नंबर-1 टेस्ट ओपनर होंगे. दूसरी बात यह भी कि अगर वह ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दें तो आश्चर्य करने की जरूरत नहीं क्योंकि वह उस स्तर के बल्लेबाज हैं और ओपनिंग आते हैं तो उनके पास ऐसी पारी खेलने के लिए पर्याप्त वक्त होगा.' वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 400 रन जड़ डाले थे. टेस्ट क्रिकेट की यह सबसे बड़ी पारी है.


विराट कोहली से बेहतर हैं स्मिथ के टेस्ट आंकड़े
स्टीव स्मिथ की बात करें तो यह दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 58 की औसत से रन बनाता है. स्मिथ अब तक 105 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 9514 रन बना चुके हैं. उनके नाम 32 शतक दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह विराट कोहली से काफी आगे चल रहे हैं. विराट कोहली के खाते में 29 टेस्ट शतक हैं और वह अभी 9 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं.


यह भी पढ़ें...


Sanju Samson: टी20 की जगह टेस्ट स्क्वाड में मिलना चाहिए मौका? जानें संजू सैमसन के मामले में कहां हो रही है चूक