Mumbai vs Hyderabad: आईपीएल 2021 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 151 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने 40 रन बनाए. वहीं अंत में कीरन पोलार्ड ने नाबाद 35 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं हैदराबाद के लिए विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट चटकाए. 


इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. रोहित और क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज़ करने आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 55 रनों की साझेदारी की. रोहित 25 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े. 


इसके बाद सूर्यकुमार यादव छह गेंदो में 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें विजय शंकर ने अपना शिकार बनाया. 8.3 ओवर में 71 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मुंबई की पारी रुक सी गई. डिकॉक 39 गेंदो में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पांच चौके लगाए. 


चार नंबर पर बैटिंग करने आए इशान किशन 21 गेंदो में बिना कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 12 रन ही बना सके. वहीं हार्दिक पांड्या भी पांच गेंदो में सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, अंत में कीरन पोलार्ड ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और टीम का स्कोर 150 तक पहुंचा दिया. पोलार्ड ने 22 गेंदो में नाबाद 35 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के लगाए. वहीं क्रुणाल पांड्या तीन गेंदो में तीन रन बनाकर नाबाद रहे. 


वहीं हैदराबाद के लिए विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी की. इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा खलील अहमद को एक सफलता मिली.