इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स एलेवन पंजाब की टीम एक दफा फिर आमने सामने है. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर हो रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. सीज़न 12 में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़ंत है. 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में मुंबई अपनी उस हार का भी बदला चुका करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम में बदलाव पर नज़र डाले तो मुंबई की टीम से रोहित शर्मा आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. चोट की वजह से उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है. रोहित की जगह पर सिद्धेश लाड को टीम में शामिल किया गया है. सिद्धेश लाड आज आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, पंजाब ने अपनी टीम में इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं. चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह करुण नायर और मुजीब-उर-रहमान की जगह हारदस विलजोइन को टीम में जगह मिली है.
पिछले मुकाबले में मुंबई को रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने अच्छी शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए छठे ओवर में ही 51 रन जोड़ दिए थे. कुछ वैसी ही शुरुआत की उम्मीद आज भी टीम को होगी. हालांकि चोट की वजह से कप्तान रोहित शर्मा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. कीरोन पोलार्ड आज कप्तान की भूमिका में हैं. वहीं, बात करें पंजाब की तो 173 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब के दोनों ओपनर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. केएल राहुल ने नाबाद 71 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी. पंजाब की टीम उसी मैच के इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी.
सीज़न 12 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब ने 6 मुकाबलों में से चार पर अपना कब्ज़ा जमाया है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, करुण नायर, सरफराज़ खान, मंदीप सिंह, डेविड मिलर, सैम करन, आर अश्विन, हारदस विलजोइन, अंकित राजपूत और मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस: सिद्धेश लाड, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह.