MI vs CSK: चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया
ABP News Bureau | 03 Apr 2019 07:48 PM (IST)
आज के मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी ने सिर्फ एक ही बदलाव किया है. मिशेल सैंटनर की जगह धोनी मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है, जबकि रोहित शर्मा ने आज टीम में दो बदलाव किए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 के 15वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम अपने पिछले तीनों मुकाबले पर कब्ज़ा करने में कामयाब रही है जबकि मुंबई इंडियंस पिछले तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक ही में फतह हासिल कर पाई है. आज के मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी ने सिर्फ एक ही बदलाव किया है. मिशेल सैंटनर की जगह धोनी मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है, जबकि रोहित शर्मा ने आज टीम में दो बदलाव किए हैं. मिशेल मैकलैनघन की जगह जेसन बेहरनडॉर्फ और मयंक मार्कंडे की जगह राहुल चहर को टीम में जगह दी गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर. मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कायरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेसन बेहरनडॉर्फ, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.