क्रिकेट की दुनिया सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनसे जुड़े चेहरे भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसी ही दो जानी-पहचानी स्पोर्ट्स एंकर हैं, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन. दोनों ही लंबे वक्त से क्रिकेट फैंस की पसंदीदा एंकर बनी हुई हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि नेटवर्थ में कौन है आगे?

मयंती लैंगर की नेटवर्थ

स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने फुटबॉल कैफे से अपने करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे उन्होंने क्रिकेट से लेकर फीफा वर्ल्ड कप तक कई बड़े टूर्नामेंट कवर कर लिए हैं. टीवी स्क्रीन पर उनकी पकड़ और एनालिसिस की वजह से वे कई सालों से स्पोर्ट्स प्रेजेंटिंग का जाना-पहचाना चेहरा बनी हुई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक मयंती लैंगर की नेट वर्थ लगभग 83 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. उनकी सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है.

संजना गणेशन की कमाई 

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बीते कुछ सालों में क्रिकेट एंकरिंग की दुनिया में तेजी से नाम कमाया है. साल 2014 में उन्होंने MTV के शो 'स्प्लिट्सविला' में हिस्सा लिया था, हालांकि चोट के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था, लेकिन इसी के बाद उनकी जिंदगी और करियर ने नई दिशा पकड़ी.

संजना पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. आज वे स्टार स्पोर्ट्स जैसी बड़ी ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के साथ काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजना की सालाना कमाई करीब 8 करोड़ के रुपये के आसपास है.

कौन है आगे?

जहां मयंती लैंगर अनुभव और पुरानी पकड़ के साथ 83 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं, वहीं संजना गणेशन ने कम समय में 8 करोड़ रुपये सालाना कमाई तक पहुंचकर अपने करियर में तेज तर्रार ग्रोथ दिखाई है, लेकिन फिलहाल नेट वर्थ की बात करें तो बाजी मयंती लैंगर के हाथ में है.