मुंबई: आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला में बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली की चुनौती का सामना करना होगा और मेहमान टीम के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने उम्मीद जताई कि किस्मत भारतीय कप्तान के खिलाफ होगी.
मैक्सवेल ने बीते दिन बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘खिलाड़ी इस तरह की फार्म से गुजर सकते हैं जहां वे लय में होते हैं और ऐसा लगता है कि सब कुछ उनके पक्ष में हो रहा है और उसके लिए इस समय ऐसा हो रहा है. हमें सिर्फ उसकी थोड़ी खराब किस्मत या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने की जरूरत है जैसे रन आउट होना, और यह थोड़ी बहुत अनिश्चितता और संदेह पैदा करेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि शुरूआती टेस्ट में हम ऐसा संदेह पैदा करने में सफल रहेंगे और तकनीक को लेकर उसे परेशान कर पाएंगे. बेशक हम पिछले कुछ महीनांे से उसे खेलते हुए देख रहे हैं और वह इस तरह से खेल रहा है उसका लुत्फ उठा रहे हैं.’’ कोहली बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और पिछले साल भारत के वेस्टइंडीज दौरे से 13 टेस्ट में 80 से अधिक के औसत से 1457 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने चार दोहरे शतक भी जड़े. इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेलने वाले मैक्सवेल हालांकि कोहली के खिलाफ छींटाकशी की कोशिश करने की किसी भी योजना को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह तय है कि मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा. अगर आप उसे नाराज करते हो और वह बड़े शाट खेलते हुए लय में आ जाता है तो मुश्किल हो सकती है.’’
मैक्सवेल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होने की बात कही थी. मैक्सवेल का बयान अब बिल्कुल इसके उलट आया है. भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 4 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज़ का आगाज़ 23 फरवरी से होने वाला है.