Matthew Wade Retirement News: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अचानक संन्यास का एलान कर दिया है. हालांकि, वेड ने अभी सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहा है. यानी कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट खेलते रहेंगे. इसके अलावा वह आईपीएल में भी खेलते दिखेंगे. 


36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहा है. वहीं वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट भी कभी नहीं खेलेंगे. वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट खेले. वहीं इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 165 मैच खेले. इस दौरान वेड ने लगभग 10 हजार रन बनाए. 


वेड ने लाल गेंद की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह सफेद गेंद की क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. इस साल जून में खेले जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर हो सकते हैं. उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी को धोकर ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाज़ी जिताई थी. वेड आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं. 


क्या बोले मैथ्यू वेड?


मैथ्यू वेड ने अपने बयान में कहा, "सबसे पहले मैं अपने परिवार, अपनी वाइफ और बच्चों को उन बलिदानों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने मेरे क्रिकेट करियर के दौरान किए, क्योंकि मैंने एक रेड बॉल क्रिकेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया और दुनिया की यात्रा की. मैंने लॉन्ग फॉर्मेट के खेल से मिलने वाली चुनौतियों का पूरा आनंद लिया है. हालांकि, मैं सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, लेकिन अपने देश के लिए खेलते समय बैगी ग्रीन पहनना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण रहा."


ऐसा रहा मैथ्यू वेड का करियर 


वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट में करीब 30 की औसत से 1613 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और पांच अर्धशतक निकले. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 165 मैचों में वेड के नाम करीब 41 की औसत से 9183 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 54 अर्धशतक निकले. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वेड ने 442 कैच और 21 स्टंपिंग किए. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2024: दिल्ली में नहीं होगा कोई मैच, सिर्फ इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले