Matthew Hayden On IND vs AUS: भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस तह टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस मैच में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से आउट होते गए. खासकर, रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लचर नजर आई. दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में 9 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज महज 52 रन जोड़ सके. इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.


'स्वीप शॉट खेलना खराब विकल्प नहीं है, लेकिन...'


दरअसल, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गवां बैठे. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन से बेहद नाखुश नजर आए. एलन बॉर्डर और मार्क वॉ के बाद मैथ्यू हेडन ने अपनी भड़ास निकाली है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने कहा कि ऐसी पिचों पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्वीप शॉट खेलना खराब विकल्प नहीं है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आखिर खेलना कैसे है... जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप की कोशिश में अपना विकेट गंवाया, वह ठीक नहीं था.


'स्वीप खेलने के लिए आपको गेंद की लाइन में आना होता है'


मैथ्यू हेडन ने कहा कि इस तरह की विकेट पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप खेलने के लिए आपको गेंद की लाइन में आना होता है, न कि गेंद से दूर जाना होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवाया, वह निराशाजनक था. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेच पर 61 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन तीसरे दिन महज 92 मिनट में 52 रन जोड़कर पूरी टीम पवैलियन लौट गई.


ये भी पढ़ें-


Ashwin Records: सिर्फ गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी करके भी अश्विन ने बनाया एक शानदार रिकॉर्ड, महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल


IND vs AUS: 3 दिन में दिल्ली टेस्ट जीतने के बावजूद तीसरे टेस्ट में 2 बदलाव कर सकती है टीम इंडिया, जानें किन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज!